विद्यालयी मिड-डे मील योजना का आलोचनात्मक प्रतिवेदन दिनांक : 10-12-2016 छात्रअध्यापक का नाम : अनुक्रमांक : विद्यालय का नाम : विषय सूची : v परिचय v उद्देश्य v साप्ताहिक आहार मेनू v व्यावहारिक पक्ष : आलोचनात्मक प्रतिवेदन परिचय माo सर्वोच्च्य न्यायालय द्वारा दिनांक 28 नवम्बर 2001 को दिए गए निर्देश के क्रम में प्रदेश में दिनांक 1 सितम्बर 2004 से पका-पकाया भोजन प्राथमिक विद्यालयों में उपलब्ध कराये की योजना आरम्भ कर दी गई | वर्त्तमान में इस योजना से प्रदेश में 1,14,220 प्राथमिक विद्यालयों एवं 54,166 उच्च प्राथमिक विद्यालय आच्छादित है | इन विद्यालयों में प्राथमिक स्तर पर अध्यनरत 62 लाख विधार्थी एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर 56.09 लाख विधार्थी लाभावंतित हो रहे है | योजना के क्रियान्वयन से निम्न उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु मध्याहन भोजन प्राधिकरण का गठन अक्टूबर 2006 में निम्न उद्देश्यों को ध्यान में रख कर किया गया | 1) प्रदेश के राजकीय, परिषदीय, तथा राज्य सरकार द्वा...
Hello! Friends, propose of this blog & website to provide Educational, Informative and Scientific content for all, I know this is a very small effort but I believe, if you believe in yourself so can do everything, nothing is impossible, Please Subscribe "Know_U" and Like, Shares.... Create Knowledge Information Community, help in Building Nation.