जीएम सरसों का मुद्दा (GM Mustard Issue) GM Mustard in Hindi हाल ही में जेनेटिक इंजीनियरिंग अप्रेसल समिति ( GEAC) यानि सरकार ने सरसों के DMH-11 प्रजाति की व्यावसायिक खेती की अनुमति को स्थगित कर दिया है | इस ट्रांसजेनिक फसल को सेंटर फॉर जेनेटिक मैनीपुलेशन ऑफ़ क्रॉप प्लांट, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किया गया था | इससे पहले सन 2009 से बीटी बैंगन के व्यावसायिक अनुमोदन को भी 2009 से ही रोक कर रखा गया है | जेनेटिक मॉडिफाइड सरसों क्या है – DMH-11 यानि (धरा मस्टर्ड हाइब्रिड-11) सरसों की एक संकर प्रजाति है | संकर प्रजाति सामान्य रूप से एक ही प्रजाति के दो आनुवांशिक रूप से विविध पौधों के क्रॉस द्वारा प्राप्त किया जाता है | इससे इसके प्रथम पीढ़ी के पौधें इसके मूल पीढ़ी के पौधों से अधिक पैदावार देते है | लेकिन सरसों में प्राकृतिक संकरण तंत्र नहीं होता है, जैसा की कपास, मक्के, टमाटर आदि में होता है | यह इसलिए क्योंकि इसके फूलों में स्त्री और नर दोनों प्रजनन अंग पाया जाता है, जो की इसे प्राकृतिक रूप से स्व-परागण करने के लिए उपयुक्त बनाता है | ...
Hello! Friends, propose of this blog & website to provide Educational, Informative and Scientific content for all, I know this is a very small effort but I believe, if you believe in yourself so can do everything, nothing is impossible, Please Subscribe "Know_U" and Like, Shares.... Create Knowledge Information Community, help in Building Nation.